लाल किले में आज से शुरू होगा ‘भारत भाग्य विधाता फेस्टिवल’, देश की विरासतों को जानने का शानदार मौका

punjabkesari.in Friday, Mar 25, 2022 - 10:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क: लाल किले में शुक्रवार से 10 दिवसीय 'भारत भाग्य विधाता' महोत्सव का आयोजन शुरू हो रहा है। इस फेस्टिवल में भारत की विरासत के विविध रंग देखने को मिलेंगे। साथ ही लोग इस महोत्सव में व्यंजन का लुत्फ भी उठा सकेंगे। केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी इस कार्यक्रम का आगाज करेंगी।

 

75वें आजादी का अमृत महोत्सव के तहत यह आयोजन 3 अप्रैल तक जारी रहेगा। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने डालमिया भारत लिमिटेड के साथ मिलकर कार्यक्रम की अवधारणा तैयार की है, जिसमें देश के जाने-माने कलाकार प्रस्तुति देंगे।

 

'भारत भाग्य विधाता' महोत्सव में क्या-क्या
महोत्सव में खाने-पीने के शौकीनों के लिए खाओ गली, बच्चों के लिए खेल गांव से लेकर देश विविधताओं का आनंद उठा सकेंगे। वहीं यहां शिल्प उत्पादों की खरीदारी कर सकेंगे जिन्हें शिल्पकारों ने अपने हाथों से बनाया है। महोत्सव में प्रवेश के लिए टिकट लगेगी। डालमिया भारत लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पुनीत डालमिया ने कहा कि लाल किला महोत्सव-भारत भाग्य विधाता के लिए विशेष रूप से तैयार की गई पहल है, आशा है लोगों को यह पंसद आएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News