भंडारा अग्निकांड-जान गंवाने वाले बच्चों के परिजनों को 2 लाख रुपए देंगे PM मोदी, घायलों को 50 हजार

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 02:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में आग लगने के कारण जान गंवाने वाले बच्चों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए सहायता राशि देने का ऐलान किया है। PMO ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। PMO ने सोमवार को ट्वीट किया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में आग लगने के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 50 हजार रुपए की धनराशि मंजूर की है। बता दें कि शनिवार को इस आग में 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी।

PunjabKesari

नागपुर से करीब 65 किलोमीटर दूर पूर्वी महाराष्ट्र के भंडारा शहर में चार मंजिला जिला अस्पताल की स्पेशल नवजात देखभाल इकाई में शनिवार को आग लग गई थी। रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अस्पताल में आग लगने से मारे गए नवजात शिशुओं के परिजनों से मुलाकात की और कहा कि राज्य के सभी अस्पतालों का सुरक्षा ऑडिट कराने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। मीडिया से बात करते हुए  ठाकरे ने कहा कि जांच से यह पता लगाया जाएगा कि आग एक दुर्घटना थी या पहले की सुरक्षा रिपोर्ट की अनदेखी का नतीजा थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News