PM मोदी बोले- भगत सिंह ने भड़काई थी देशभक्ति की चिंगारी, वो हर भारतीय के दिल में बसते हैं

punjabkesari.in Tuesday, Sep 28, 2021 - 11:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके साहसिक बलिदान ने अनगिनत लोगों में देशभक्ति की चिंगारी भड़काई और वह हर भारतीय के दिल में बसते हैं। साल 1907 में जन्मे भगत सिंह मात्र 23 साल के थे, जब 1931 में अंग्रेजी हुकूमत ने उन्हें फांसी की सजा दी थी।

PunjabKesari

भगत सिंह के आदर्शों और बलिदान ने उन्हें जननायक और कई लोगों की प्रेरणा बना दिया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि वीर भगत सिंह हर भारतीय के दिल में बसते हैं। उनके साहसिक बलिदान ने अनगिनत लोगों में देशभक्ति की चिंगारी भड़काई। मैं उनकी जयंती पर उन्हें नमन करता हूं और उनके महान आदर्शों को याद करता हूं।''

PunjabKesari

बता दें कि भगत सिंह जन्मदिवस दो दिन (27 और 28 सितंबर) को मनाया जाता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News