बंगाल चुनाव हिंसा: निष्पक्ष जांच वाली याचिका पर SC ने मांगा जवाब, केंद्र-राज्य और EC को नोटिस

punjabkesari.in Thursday, Jul 01, 2021 - 02:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की विशेष जांच दल (SIT) से जांच कराए जाने संबंधी याचिका पर केंद्र, राज्य सरकार और चुनाव आयोग से गुरुवार को जवाब तलब किया। जस्टिस विनीत सरन की अध्यक्षता वाली दो-सदस्यीय खंडपीठ ने रंजना अग्निहोत्री याचिका एवं एक अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार, राज्य सरकार और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किए।

 

सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस के जवाब के लिए इन सभी पक्षकारों को चार हफ्ते का समय दिया है। हालांकि याचिका में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी पक्षकार बनाया गया था, लेकिन उन्हें कोई नोटिस नहीं जारी किया गया। लखनऊ की वकील सुश्री अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा की निष्पक्ष जांच कराने के लिए SITगठित करने की मांग भी न्यायालय से की है। इससे पहले इस याचिका पर दो बार सुनवाई तब टल गयी थी, जब न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और अनिरुद्ध बोस ने एक-एक करके खुद को मामले की सुनवाई से अलग कर लिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News