ट्रैक्टर रैली के लिए मोदी सरकार की असंवदेनशील नीतियां जिम्मेदार : गहलोत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 01:29 AM (IST)

जयपुरः अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की असंवेदनशील नीतियों के चलते देश का किसान ट्रैक्टर रैली निकालने को मजबूर है। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं। 
PunjabKesari
गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार की असंवेदनशील नीतियों ने देश में ऐसा अभूतपूर्व माहौल बना दिया है जहां हमारे किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर रैली निकालने के लिए मजबूर हैं।'' इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान से भी हजारों किसान ट्रैक्टर- ट्रॉली लेकर दिल्ली की ओर निकल पड़े हैं और कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News