पश्चिम बंगालः कोरोना की दूसरी लहर के चलते बंगाल सरकार रद्द की 10वीं और 12वीं की परीक्षा

punjabkesari.in Saturday, May 15, 2021 - 06:19 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 की दूसरी लहर के जोर पकड़ने के चलते जून में होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को शनिवार को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि सरकार ने राज्य में संक्रमण की रोकथाम के लिये रविवार से 30 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की है, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

मुख्य सचिव अलपन बंधोपाध्याय ने कहा कि राज्य की बोर्ड की परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा। उन्होंने यहां राज्य सचिवालय में पत्रकारों से कहा, ''जून में कोई माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।'' उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं कराने के लिये प्रबंध करना मुश्किल है।

दसवीं कक्षा की परीक्षाएं एक जून जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 जून से शुरू होनी थीं। बंदोपाध्याय ने कहा कि शिक्षा विभाग दोनों परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम तैयार करने के लिये राज्य के बोर्डों के अधिकारियों के साथ बैठकें करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News