बंगाल चुनाव: हावड़ा में शाहनवाज हुसैन की रैली में पत्थरबाजी, बाल-बाल बचे बिहार के उद्योग मंत्री

punjabkesari.in Wednesday, Apr 07, 2021 - 01:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव से इन दिनों सियासी पारा चढ़ा हुआ है। खास कर सभी की निगाहें पश्चिम बंगाल पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह और भाजपा के कई बड़े नेता बंगाल में प्रचार पर पूरा जोर लगा रहे हैं। उत्तर हावड़ा से उम्मीदवार उमेश राय के समर्थन में प्रचार करने बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन बुधवार को बंगाल पहुंचे थे। शाहनवाज हुसैन उत्तर हावड़ा में जैसे ही जनसभा को संबोधित करने लगे तो उन पर पत्थरबाजी की गई। हालाकि वे इस हमले में बाल-बाल बच गए। वहीं पत्थरबाजी होता देख CRPF के जवानों ने रैली स्थल की घेराबंदी कर ली। वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए हुसैन ने कहा कि इस टीएमसी की इस पत्थरबाजी का जवाब बंगाल की जनता 10 अप्रैल को देगी।

 

हुसैन ने कहा कि दीदी भूल गई है कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने ही उनको कैबिनेट मंत्री बनाया था। शाहनवाज ममता पर निशाना साधा कि जब ममता कैबिनेट मंत्री बनी तब उनके लिए भाजपा धर्मनिरपेक्ष पार्टी थी, लेकिन अब भाजपा सांप्रदायिक पार्टी बन गई है। हुसैने ने कहा कि हार के डर से ही TMC के कार्यकर्त्ताओं ने रैली स्थल पर पत्थर फेंके।शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हम भारतीय मुसलमान खुशनसीब हैं, जो हिंदुस्तान में पैदा हुए हैं। मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा मुल्क नहीं हो सकता और हमें इस बात का गर्व करना चाहिए। हुसैन ने रैली के बाद  उमेश राय के साथ गोलाबाड़ी पुलिस स्टेशन पहुंचकर पत्थरबाजी की घटना की शिकायत दर्ज करवाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News