बाबुल सुप्रियो और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव, साल 2021 में भी दो बार संक्रमित हुए थे TMC नेता

punjabkesari.in Tuesday, Jan 04, 2022 - 12:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पूर्व केंद्रीय मंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता बाबुल सुप्रियो कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। यह तीसरी बार है जब बाबुल सुप्रियो कोरोना की चपेट में आए हैं। बाबुल सुप्रियो ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। बाबुल सुप्रियो की पत्नी को भी कोरोना हुआ है। बता दें कि पिछले साल 2021 में अप्रैल में भी वह कोरोना की चपेट में आ गए थे। साल 2021 में बाबुल सुप्रियो दो बार कोरोना संक्रमित हुए थे। पिछले साल अप्रैल में उनकी पत्नी भी कोरोना की चपेट में आई थीं।

PunjabKesari

बाबुल सुप्रियो से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भाजपा नेता मनोज तिवारी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों नेताओं ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच इन दिनों बड़ी-बड़ी हस्तियां कोरोना संक्रमित हो रही है। बॉलीवुड पर भी कोरोना का साया मंडरा रहा है।

 

अभिनेता प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि हाल में अभिनेता जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल, निर्माता एकता कपूर, अभिनेत्री मृणाल ठाकुर, नोरा फतेही, अनुभवी फिल्मकार राहुल रवैल, निर्माता रिया कपूर और उनके फिल्मकार पति करण बुलानी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News