बेरूत विस्फोटः भारत ने लेबनान को 58 टन आपातकालीन मदद भेजी

punjabkesari.in Saturday, Aug 15, 2020 - 04:38 AM (IST)

नई दिल्लीः बेरूत में जोरदार विस्फोट के बाद भारत ने लेबनान को मानवता के तहत 58 टन आपातकालीन मदद भेजी है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मदद के तौर पर पीपीई किट, सर्जिकल ग्लव्स, सर्जिकल गाउन भेजे गए हैं। 
PunjabKesari
श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘बेरुत में चार अगस्त को विस्फोटक धमाके के बाद हम लेबनान को उनके जरुरत के हिसाब से मदद भेज रहे हैं। भारतीय वायुसेना का सी-17 हवाई जहाज 58 टन सहायता सामग्री लेकर लेबनान जाएगा और भारत सरकार की तरफ से मदद पहुंचाएगा।''उन्होंने कहा, ‘‘यह हवाई जहाज कुछ समय बाद बेरूत में उतरेगा और मदद को हमारे राजदूत को सौंपा जाएगा जो लेबनान सेना के सीनियर अधिकारियों को देंगे जो राहत कार्य में लगे हुए हैं।'' 
PunjabKesari
भारत ने मदद के तौर पर मेडिकल आपूर्ति, गेंहू का आटा, चीनी, दाल और कंबल जैसे राहत सामग्री भेजी है। लेबनान में विस्फोट के बाद कई लोग बेघर हो गए हैं जिन्हें यह मदद काम आ सकती है। उल्लेखनीय है कि इस विस्फोट में 170 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और 6000 लोग घायल हुए थे जबकि करीब तीन लाख लोग बेघर हो गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News