पिछले साल के मुकाबले आंकड़ों में भारी उछाल, GDP आंकड़े जारी होने से पहले कांग्रेस ने केंद्र पर कसा तंज

punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2022 - 03:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े जारी होने से पहले बुधवार को कहा कि आंकड़ों में उछाल आ सकता है जिससे सुर्खियां बनेंगी, लेकिन वास्तविक विकास दर 2018 की तुलना में भी कम है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि आर्थिक विकास दर को कोविड से पहले ‘नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पैदा की गई आर्थिक सुस्ती' (मोदी स्लोडाउन) से पार पाने में अभी लंबा समय तय करना होगा।

Jumla Alert: Apr-Jun 2022 quarterly GDP figure later today could show a jump from a year ago. This headline-grabbing number will be due to low-base effect.

Real GDP in Apr-Jun 2021 was lower than in Apr-Jun 2018! A long way to go before we reverse the pre-Covid Modi slowdown. pic.twitter.com/s0PPt3JRbt

— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 31, 2022

रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘ जुमला अलर्ट : अप्रैल-जून, 2022 के लिए जीडीपी के आंकड़े आज जारी होंगे। इसमें पिछले साल के मुकाबले उछाल आ सकता है। सुर्खियां बटोरेने वाले ये आंकड़े पहले कम रही विकास दर की वजह से ज्यादा होंगे।''' उन्होंने कहा कि हालांकि वास्तविक विकास दर 2018 की तुलना में भी कम है। वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के जीडीपी आंकड़े बुधवार को जारी किए जा सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News