सत्‍येंद्र जैन बोले,त्‍यौहार-सर्दी में कोरोना से जरा सावधान, दिल्‍ली में रोज आ सकते हैं 14 हजार केस

punjabkesari.in Sunday, Oct 25, 2020 - 02:59 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली में त्योहारों और सर्दियों में एक बार फिर से कोरोना के चलके हालात खराब हो सकते हैं। दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने दिल्ली में कोरोना का सबसे खतरनाक दौर शुरू होने की आंशका जताई है। एक्‍सपर्ट के हवाले से दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि संभावना है कि कोरोना का सबसे खतरनाक दौर शुरू हो सकता है।

 

जैन ने कहा कि एक्सपर्ट कमेटी के मुताबिक दिल्ली में त्योहारों और सर्दियों में 12-14 हजार तक मामले जा सकते हैं। डॉक्टर पॉल कमेटी के मुताबिक आपको 15 हजार तक के हिसाब से तैयारी करनी है। जैन ने कहा कि अभी दिल्ली में हर दिन 4 हजार केस आ रहे हैं लेकिन हम स्थिति से लड़ने के लिए तैयार हैं। दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जब तक दवाई नहीं आती तब तक कोरोना खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। जैन ने कहा कि कोरोना से बचने का एकमात्र फिलहाल उपाय मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग रखना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News