चार महीने में नौ पायलट और 32 केबिन क्रू का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट आया पॉजिटिव, निलंबित किए गए

punjabkesari.in Tuesday, May 10, 2022 - 07:43 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत के उड्डयन नियामक डीजीसीए ने मंगलवार को कहा कि नौ पायलट और चालक दल के 32 सदस्य एक जनवरी से 30 अप्रैल के बीच उड़ान से पहले किये गए ‘अल्कोहल टेस्ट' (शराब के सेवन का पता लगाने के लिए की गई जांच) में असफल रहे। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक बयान में कहा, ‘‘उनमें से दो पायलट और चालक दल के दो सदस्यों को दूसरी बार जांच में असफल रहने के लिए तीन साल की अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है।''

डीजीसीए ने कहा कि शेष सात पायलट और चालक दल के 30 सदस्यों को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया क्योंकि वे पहली बार बीए (ब्रेथलाइज़र) जांच में पॉजिटिव पाये गए थे। डीजीसीए ने पिछले महीने कहा था कि एयरलाइंस को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके पायलट और चालक दल के सदस्यों में से 50 प्रतिशत का ‘अल्कोहल टेस्ट' हो। कोविड-19 महामारी के प्रकोप से पहले, चालक दल के सभी सदस्यों को उड़ान से पहले शराब सेवन का पता लगाने के लिए इस जांच से गुजरना पड़ता था। हालांकि जब महामारी आयी, तो जांच कुछ महीनों के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद, जांच फिर से शुरू की गई लेकिन चालक दल के सदस्यों के केवल एक छोटे हिस्से के लिये।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News