बांग्लादेश वायु सेना प्रमुख ने जनरल नरवने से की मुलाकात, द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर की चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 21, 2021 - 12:25 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: बांग्लादेश वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल शेख अब्दुल हन्नान ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर चर्चा करने के लिए भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवने से मुलाकात की।  अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय, MoD के IHQ ने ट्वीट ककर बताया कि मइस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की गई ।

 

इससे पहले, बांग्लादेश वायु सेना के प्रमुख शेख अब्दुल हन्नान ने सोमवार को अपने भारतीय समकक्ष एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से मुलाकात की और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

 

बता दें कि हाल ही में  भारतीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 50वें विजय दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए बांग्लादेश की तीन दिवसीय यात्रा पर गए थे। 1971 में बांग्लादेश की मुक्ति के संघर्ष के दौरान दोनों देशों के लोगों के साझा बलिदान की 50 वीं वर्षगांठ को देखते हुए यह यात्रा ऐतिहासिक महत्व की थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News