गुरुद्वारा बंगला साहिब में दिव्यांग, वृद्ध संगत के लिए विशेष सुविधाएं

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 10:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (प.स.): दिल्ली के सबसे बड़े हैरीटेज सिख धार्मिक स्थल गुरुद्वारा बंगला साहिब में गुरु नानक देव जी के 550वें जन्मदिन के मौके पर दिव्यांगों और वृद्ध श्रद्धालुओं के लिए व्हील चेयर की संख्या बढ़ाने और विशेष चेयर लिफ्ट के निर्माण सहित कुछ विशेष सुविधाएं दी जाएंगी जिससे वे मुख्य दरबार हाल में आसानी से पहुंचकर प्रार्थना और अरदास कर सकेंगे। दिल्ली सिख गुरुद्वारा समिति ने दिव्यांग और वृद्ध संगत की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गुरुद्वारा परिसर के ढांचे का नवीकरण करने का निर्णय किया है।
PunjabKesari
गुरुद्वारा परिसर और दरबार हाल में उनके सुगम आवागमन के लिए व्हील चेयर, बैटरी से चलने वाली गाड़ी, पाथ-वे और रेलिंग की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही उनके लिए विशेष शौचालय और अन्य सुविधाओं की भी व्यवस्था की जाएगी। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष मनजिंद्र सिंह सिरसा ने बताया कि गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर की जा रही व्यवस्थाओं के तहत इन विशिष्ट श्रद्धालुओं के लिए गुरुद्वारे के सामने वाले हिस्से से मुख्य दरबार हाल तक 20 लाख रुपए की लागत से एक नई लिफ्ट का निर्माण जोरों पर है। इसके नवम्बर तक चालू होने की उम्मीद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News