लॉकडाउन के बाद भी जारी रहेगी पाबंदी, पीएम मोदी ने दिया संकेत

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 02:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने वीरवार को मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद किया, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान पीएम ने इशारा किया कि 15 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होगा लेकिन पाबंदी जारी रहेगी। 

PunjabKesari

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू से पीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद ट्वीट कर कहा कि 15 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होगा लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सोशल डिस्टैंसिंग का खयाल न रखा जाए या फिर आप आवाजाही के लिए स्वतंत्र हैं। पीएम ने क​हा कि COVID19 से लड़ने का एकमात्र तरीका लॉकडाउन और सामाजिक दूरी है।

PunjabKesari

बता दें कि मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की चिंता लॉकडाउन को लेकर दिखी। उन्होंने हर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने की अपील की। साथ ही कहा कि लोगों को जरूरी सामान भी मुहैया कराए जाएं, ताकि किसी को दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में केंद्र और राज्य सरकारों के बेहतरीन समन्वय की जरूरत है। केंद्र सरकार हर राज्य के साथ खड़ी है और उन्हें जरूरी मदद उपलब्ध कराई जाएगी। 


PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News