59 ऐप्स पर लगी पाबंदी ने चीन की बढ़ाई चिंता, भारत से बोला- नियमों का करो पालन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 10:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में 59 चीनी ऐप्स पर पाबंदी लगाए जाने के फैसले ने चीन की चिंता बढ़ा दी है। चीन के विदेश मंत्रालय ने भारत के फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि हम इससे चिंतित हैं और स्थिति का आकलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कारोबार में नियमों का ध्यान रखना चाहिए। 

 

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि चीन की सरकार विदेशों में काम करने वाली सभी चीनी कंपनियों को अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय नियमों तथा कानूनों का पालन करने को कहती है। भारत में काम कर रही चीनी कंपनियों और अन्य अंतरराष्ट्रीय निवेषकों के कानूनी अधिकारों को सुरक्षा प्रदान करना भारत सरकार की जिम्मेदारी है। 

 

बता दें कि सरकार ने चीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 59 चीनी मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है। जिन मोबाइल ऐप पर पाबंदी लगाई गई है उसमे टिकटॉक और यूसी ब्राउजर भी शामिल है। बता दें कि पिछले कुछ समय से चीनी ऐप के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा था, लेकिन सरकार की ओर से पहली बार चीनी कंपनियों के ऐप के खिलाफ आधिकारिक रूप से प्रतिबंध लगाया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News