कश्मीरी फेरन का आतंकी कर रहे हैं गलत इस्तेमाल, बजरंगदल ने उठाई बैन करने की मांग
2021-02-22T21:18:57.507

जम्मू: बजरंग दल ने मांग की है कि कश्मीरी परिधान फेरन को पूरी तरह से बैन कर दिया जाए। संगठन का तर्क है कि आतंकवादी इसका गलत प्रयोग कर रहे हंै और वे अपने नापाक मसंूबों को पूरा करने के लिए फेेरन को इस्तेमाल कर रहे हैं। दल ने कहा कि यह काफी ढीला होता है और इसमें आसानी से हथियार छिपाए जाते हैं। बजरंग दल के नेता राकेश बजरंगी ने कहा कि कई बार ऐसा हुआ है कि आतंकवादी फेरनमें हथियार छिपाकर लाए और उन्होंने हमला कर दिया पर फिर भी सरकार इसे बैन नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि फेरन को पूरी तरह से प्रतिबंध करना ही इस समस्या का हल है। भाजपा भी इस बात का समर्थन कर रही है।
बजरंगी ने कहा कि कश्मीर में काम कर रहे है हमारे सैनिकों और पुलिसकर्मियों से बढ़कर हमारे लिए कुछ नहीं है। बहुत बार ऐसा देखा गया कि पारंपरिक फेरन को पहनकर आतंकवादी इसका गलत इस्तेमाल करते हैं।
आपको बता दें कि श्रीनगर के भगत इलाके में आतंकी हमले के बाद सामने आए एक वीडियो के बाद बजंगरी का बयानआया है। वीडियो सीसीटीवी फुटेज है। इसमें आतंकी फेरन से राइफल निकल कर पुलिसकर्मी को गोली मारता देखा जा सकता है। वहीं जहां एक तरफ बजरंगी इस फेरन को बैन करने की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ फेरन ने इंटरनेशनल मार्केट में अपनी जगह पक्की कर ली है।
गौरतलब है कि 2018 में विधानसभा में फेरन को पहनकर आने पर पाबंधी लगाई गई थी। उसके बाद भी काफी बबाल मचा था।