बजाज ऑटो ने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में कर्मचारियों और उनके परिवार वालों के लिए शुरू की वैक्सीनेशन ड्राइव

punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 03:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बजाज ऑटो ने अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में कंपनी के सभी कर्मचारियों और उनके परिवार वालों के लिए मुफ्त वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू की है। कंपनी का कहना है कि इस वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत उसके करीब 20,000 कर्मचारियों, तीसरे पक्ष के पेरोल पर काम करने वाले कर्मियों, अनुबंध कर्मियों और उनके परिवार के लोगों को कोविशील्ड टीका लगाया जाएगा।

आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी 45 साल से ज्यादा उम्र के अपने सभी कर्मचारियों और उनके परिवार वालों के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव चला चुकी है। सामाजिक दायित्व (सीएसआर) सलाहकार सी पी त्रिपाठी ने अपने बयान में कहा है कि टीका लग जाने पर, हम न केवल सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली पर पड़ रहे दबाव को काफी कम करेंगे बल्कि ज्यादा तेजी से नियमित आर्थिक गतिविधि की तरफ लौटने में भी सफल होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News