आजम खां जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए लगाई गुहार
punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 10:26 PM (IST)

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) वरिष्ठ नेता आजम खान ने विधानसभा चुनाव प्रचार करने के लिए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर अंतरिम जमानत की गुहार लगाई है। जमानत याचिका में कहा है कि वो यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार करना चाहते हैं। जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम जमानत पर रिहाई की अर्जी लगाई है।
आजम खान ने अपनी याचिका में कहा है कि राज्य सरकार उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों में अभियोजन प्रक्रिया को खामख्वाह लटका रही है ताकि वो चुनाव प्रचार में हिस्सा ना ले सकें। गौरतलब है कि उनके बेटे अब्दुल्लाह खान कई मुकदमों में करीब 2 साल जेल में बिताने के बाद पिछले दिनों जमानत पर रिहा हुए। अपने गृह रामपुर पहुंचने पर उन्होंने मीडिया को दिए अपने बयान में अपने पिता की जान को खतरा होने का सनसनीखेज आरोप लगाया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पाकिस्तान आतंकवाद के खतरे को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध: विदेश कार्यालय

मंत्रालयिक संवर्ग में पदोन्नति के बेहतर अवसर के लिए सृजित होंगे 8400 पद

अमेरिका ने पांच समूहों को आतंकी संगठनों की सूची से बाहर किया, अलकायदा बरकरार

सिमडेगाः 2017 में हुए दोहरे हत्यकांड में अदालत ने 4 दोषियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा