ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने बनाए समोसे तो पीएम मोदी ने कही यह बात...ट्विटर पर भी ट्रेंड

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 03:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन 4 जून को पीएम मोदी से  वीडियो लिंक के जरिए बैठक करने वाले हैं। बैठक से पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने समोसे बनाए हैं जो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए और लिखा कि मैं इनको भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के साथ शेयर करना चाहूंगा। ट्विटर भी #Samosa काफी ट्रेंड कर रहा है। मॉरिसन ने ट्वीट किया कि रविवार को आम की चटनी के साथ समोसे। वीडियो लिंक के जरिए इस सप्ताह नरेंद्र मोदी के साथ मेरी बैठक है। वे शाकाहारी हैं, मैं उनके साथ समोसे खाना चाहूंगा।

PunjabKesari

मॉरिसन के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि दोनों देश ‘‘हिंद महासागर से जुड़े है और भारतीय समोसे की तरह एकजुट हैं। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘स्वादिष्ट दिख रहा है प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन। जब हम Covid-19 के खिलाफ निर्णायक जीत हासिल कर लेंगे तो हम एक साथ मिलकर समोसे का आनंद उठाएंगे। 4 जून को हमारी वीडियो मुलाकात का इंतजार है।’’

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News