IND vs AUS Test : जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज हुए 5 बड़े रिकॉर्ड, वसीम अकरम को भी छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 09:27 AM (IST)

Jasprit Bumrah, Australia vs India, 1st Test : भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक नहीं, बल्कि 5 रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। बुमराह ने 22 नवंबर को चार विकेट चटकाने के बाद दूसरे दिन विपक्षी टीम के विकेटकीपर एलेक्स कैरी को आउट कर अपनी पांच विकेट हॉल पूरी की। इसके साथ ही, वह टेस्ट क्रिकेट में फाइव विकेट हॉल लेने वाले भारत के पांचवें कप्तान बन गए हैं।

अब तक इस विशेष उपलब्धि का हिस्सा केवल बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, अनिल कुंबले और वीनू मांकड़ रहे थे। बुमराह का नाम भी अब इस खास सूची में शामिल हो गया है। इसके साथ ही, पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम का भी एक रिकॉर्ड टूट गया। बुमराह ने एलेक्स कैरी के रुप में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपना 37वां शिकार किया। इस तरह बुमराह 1990 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई तेज गेंदबाज बन गए। उन्होंने अकरम के 36 विकेट के आंकड़े को पीछे छोड़ा।

भारत के टेस्ट क्रिकेट में फाइव विकेट हॉल लेने वाले कप्तान

8 बार – बिशन सिंह बेदी
4 बार – कपिल देव
2 बार – अनिल कुंबले
1 बार – वीनू मांकड़
1 बार – जसप्रीत बुमराह


इसके अलावा, बुमराह अब विदेशों में टेस्ट मैचों में फाइव विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस सूची में इशांत शर्मा को बराबरी पर छोड़ा है। सबसे ज्यादा बार यह उपलब्धि हासिल करने वाले गेंदबाज कपिल देव हैं।

विदेशों में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज

12 – कपिल देव
10 – अनिल कुंबले
9 – जसप्रीत बुमराह
9 – इशांत शर्मा

बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार फाइव विकेट हॉल लेने के मामले में जहीर खान और इशांत शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। इन तीनों गेंदबाजों ने 11-11 बार यह उपलब्धि हासिल की है।

भारत के सर्वाधिक बार फाइव विकेट हॉल लेने वाले तेज गेंदबाज

23 बार – कपिल देव (131 टेस्ट)
11 बार – जसप्रीत बुमराह (41 टेस्ट)
11 बार – जहीर खान (92 टेस्ट)
11 बार – इशांत शर्मा (105 टेस्ट)
10 बार – जवागल श्रीनाथ (67 टेस्ट)


इसके अलावा, बुमराह ने एशियाई देशों के गेंदबाजों में SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत के मामले में वसीम अकरम को पछाड़ते हुए पहले स्थान पर कब्जा किया है।

SENA देशों में बुमराह का कमाल

22.63 – जसप्रीत बुमराह
24.11 – वसीम अकरम
25.02 – मोहम्मद आसिफ
26.55 – इमरान खान
26.69 – मुथैया मुरलीधरन


बुमराह अब SENA देशों में टेस्ट क्रिकेट में एशियाई गेंदबाजों के बीच सर्वाधिक फाइव विकेट हॉल लेने के मामले में टॉप 5 में आ चुके हैं, जहां पहले स्थान पर वसीम अकरम का नाम है। 

SENA देशों में सर्वाधिक फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज

11 – वसीम अकरम
10 – मुथैया मुरलीधरन
8 – इमरान खान
7 – कपिल देव
7 – जसप्रीत बुमराह

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News