अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल का कार्यकाल 1 साल तक और बढ़ा, राष्ट्रपति कोविंद ने दी मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 07:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने अपने शीर्षस्थ विधि अधिकारी अटॉर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल का कार्यकाल एक साल बढ़ा दिया है। विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से सोमवार देर रात जारी अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वेणुगोपाल की एक साल के लिए  अटॉर्नी जनरल पद पर पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दे दी। उनकी पुनर्नियुक्ति एक जुलाई से प्रभावी होगी। अटॉर्नी जनरल के रूप में वेणुगोपाल का तीन साल का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा था। वह 89 वर्ष के हैं।

 

बता दें कि वेणुगोपाल का कार्यकाल खत्म होने को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने एक साल के सेवा विस्तार के लिए उनसे सहमति मांगी थी, जिसकी उन्होंने हामी भर दी थी। वेणुगोपाल संवैधानिक मामलों के विशेषज्ञ रहे हैं और अटॉर्नी जनरल के रूप में उन्होंने आधार, राफेल आदि जैसे महत्वपूर्ण मामलों में केंद्र का सफलतापूर्वक बचाव किया है। वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी के व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर अटॉर्नी जनरल के पद से इस्तीफा देने के बाद वेणुगोपाल को जून 2017 में देश का 15वां अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया था। मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद उन्हें इस पद पर बरकरार रखा गया। वह मोरार जी देसाई सरकार के दौरान अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल भी रह चुके थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News