LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने आतंकवादी को किया ढेर

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 06:54 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया और दो अन्य आतंकवादी गंभीर रूप से घायल हो गए। जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि सेना ने कार्रवाई तब की जब सतर्क सैनिकों ने शुक्रवार को एलओसी के पार से आतंकियों के एक समूह को कृष्णाघाटी सेक्टर में घुसते हुए देखा।

PunjabKesari
उन्होंने कहा कि सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और दो अन्य आतंकी गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि आगे तलाश करने पर पता चला कि मारे गए आतंकवादी का शव घटनास्थल से घसीटकर ले जाया गया था और सेना ने घटनास्थल से एक एके-47 राइफल, एके-47 राइफल की दो मैग्जीन और खाद्य पदार्थ बरामद किए।

PunjabKesari
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में बने खाद्य पदार्थों और कुछ अन्य वस्तुओं से जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में पाकिस्तान की संलिप्तता का स्पष्ट संकेत मिलता है। जनसंपर्क अधिकारी ने कहा सुरक्षाबल पाकिस्तान के किसी भी नापाक मंसूबे को नाकाम करने के लिए एलओसी के पास एक मजबूत जवाबी घुसपैठ ग्रिड बनाए हुए हैं।

PunjabKesari

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान के सैनिकों ने रविवार को कई स्थानों पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसमें कृष्णाघाटी और पुंछ जिले के मनकोट और मेंढर सेक्टर शामिल हैं। इन सीजफायर उल्लंघनों का भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News