बंगाल में फिर हिंसा: भवानीपुर में प्रचार के आखिरी दिन दिलीप घोष पर हमला, भाजपा ने की चुनाव टालने की मांग

punjabkesari.in Monday, Sep 27, 2021 - 05:08 PM (IST)

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल की हाई प्रोफाइल सीट भवानीपुर में सोमवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इस दौरान भाजपा नेता दिलीप घोष पर हमला किया गया। भाजपा का आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हमला किया। इसे देखते हुए घोष ने निर्वाचन आयोग से राज्य में उपचुनाव टालने की मांग की है। भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद दिलीप घोष के साथ कथित तौर पर अज्ञात शरारती तत्वों ने हाथापाई की।

घोष के सुरक्षाकर्मियों को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में बंदूक उठाते हुए देखा गया। जो वहां जमा हो गई भीड़ और भाजपा विरोधी नारे लगाने वालों को हटा रहे थे। भाजपा कार्यकर्ता और घोष ने आरोप लगाया कि उन पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया जो उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

पार्टी सांसद अर्जुन सिंह को भी कुछ बाधाओं को सामना करना पड़ा जब वह भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार प्रियंका टिबेरवाल के चुनाव अभियान के लिए निर्वाचन क्षेत्र को दौरा कर रहे थे। भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2,06,389 मतदाता हैं और आठ नगर निकाय वार्ड बनाए गए हैं। उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और माकपा के उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं जबकि कांग्रेस इस सीट से चुनाव नहीं लड़ रही है।

गौरतलब है कि मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय गत मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट से चुनाव जीते थे लेकिन उन्होंने इस इस्तीफा दे दिया जो कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यहां से चुनाव लड़ सकें। बनर्जी पूर्वी मिदेनापुर जिले के नंदीग्राम सीट पर सुवेंदु अधिकारी से चुनाव हार गयी थी। बनर्जी को मुख्यमंत्री बने रहने के लिए छह महीने के अंदर फिर से किसी भी सीट से चुनाव जीतना अनिर्वाय है। ताकि वह मुख्यमंत्री बनी रहे। वह अपनी पुरानी सीट से चुनाव लड़ रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News