विजयपुर में एटीएम कार्ड बदल कर 40 हजार रूपए का लगाया चूना

punjabkesari.in Monday, Dec 21, 2020 - 08:00 PM (IST)

साम्बा : विजयपुर में एटीएम से रूपए निकालने गए एक युवक से जालसाजी का मामला सामने आया है। एटीएम में धोखे से कार्ड बदल कर इस युवक के खाते से 40 हजार रूपए उड़ा लिए गए हैं।  चक सलारियाँ के रहने वाले पोपिन्द्र सिंह ने बताया कि उसका जेएंडके बैंक की रामगढ़ ब्रांच मेंख्खाता है जिसका एटीएम कार्ड देकर उसने अपने बेटे गुलविन्द्र सिंह (22) को पैसे निकाल कर लाने के लिए कहा। गुलविन्द्र कार्ड लेकर विजयपुर में एचडीएफ बैंक के एटीएम में पहुंचा। उसने कार्ड से 5000 रूपए निकाले और रूपए निकलने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मशीन से कार्ड निकालने वाला था कि इसी दौरान उसके पीछे खड़े एक अज्ञात व्यक्ति, जिसकी उम्र करीब 40-45 साल थी, ने उसकी पीठ पर हाथ मारा और बताया कि उसके पैसे नीचे गिर गए हैं। जब तक वह पीछे मुड़ कर नीचे झुका, उक्त शातिर व्यक्ति ने उसका कार्ड निकाल लिया और हाथ में पहले से ही थामा कोई अन्य कार्ड उसे थमा दिया। इस व्यक्ति ने इसके कार्ड का पिन भी देख लिया था। यह युवक कार्ड लेकर घर आ गया।

 

बाद में आज सुबह उसके मोबाईल पर दो बार 20-20 हजार रूपए की निकासी के मैसेज आए तो इसका माथा ठनका। बैंक में जा कर पता किया तो बताया गया कि उसका कार्ड बदल दिया गया था। यह कार्ड किसी अकबर बट नाम के व्यक्ति का था। उक्त व्यक्ति से संपर्क किया गया तो उसने बताया कि उसका कार्ड चोरी हो चुका है। इस बीच बैंक ब्रांच में जा कर भी शिकायत भी दर्ज कराई गई है पुलिस थाने में भी सूचित किया गया है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के एटीएम की सीसीटीवी फुटेज के लिए भी बैंक से संपर्क किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News