चक्रवात के दौरान तैनात NDRF के कम से कम 50 कर्मी कोविड-19 से संक्रमित

punjabkesari.in Tuesday, Jun 09, 2020 - 05:20 AM (IST)

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल में अम्फान चक्रवात के दौरान तैनात किए गए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कम से कम 50 कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चक्रवात प्रभावित पश्चिम बंगाल से ओडिशा के कटक में अपने केंद्र में लौटने के बाद 170 से अधिक कर्मियों का परीक्षण किया गया। 
PunjabKesari
दरअसल पश्चिम बंगाल में तैनात कर्मियों में से एक कुछ दिन पहले संक्रमित पाया गया था जिसके बाद उसके संपर्क में आये कर्मियों का परीक्षण किया गया। बल के एक अधिकारी ने बताया कि कम से कम 50 कर्मी संक्रमित पाये गये हैं जिन्हें चक्रवात अम्फान के दौरा तैनात किया गया था। उनमें से करीब सारे बिना लक्षण वाले हैं। ऐसे में और परीक्षण किये जा रहे है। संक्रमितों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News