सूर्य-मंगल का सिंह राशि में प्रवेश, पाकिस्तान अन्तर्राष्ट्रीय मंचों पर अलग-थलग पड़ेगा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 10:56 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

जालंधर (धवन): 10 अगस्त की रात को मंगल ने सिंह राशि में प्रवेश कर लिया था। यह स्थिति 29 सितम्बर 2019 तक बनी रहेगी। 17 अगस्त की अद्र्धरात्रि में सूर्य का मिलन भी मंगल से सिंह राशि में हो चुका है। यह योग एक महीने तक रहेगा। नारनौल के ज्योतिषी पं. अशोक प्रेमी बंसरीवाला ने कहा कि सूर्य-मंगल के उत्तम प्रभाव से विश्व की राजनीति में घमासान देखने को मिलेगा। पाकिस्तान पर गाज गिरेगी व भारत को पाक के खिलाफ सफलता अन्तर्राष्ट्रीय मंचों पर मिलेगी। 

PunjabKesari Astrological effect of planets

उन्होंने कहा कि मेष, सिंह व वृश्चिक राशि के जातकों, राजनीतिक नेताओं एवं अभिनेताओं की चांदी रहेगी। इनके सारे कार्य सिद्ध होंगे व मुराद पूरी होगी। इनकी प्रतिष्ठा में सूर्य-मंगल का योग चार-चांद लगाएगा। शत्रुओं की साजिशें विफल होंगी। तुला, वृश्चिक व मीन राशि वाले नेताओं व अभिनेताओं के लिए मंगल शुभकारी होते हुए उच्च पद प्रतिष्ठा दिलाएगा। राजनीति में ऐसे व्यक्ति आगे बढ़ते हुए दिखाई देंगे। उनके विरोधियों की जमानतें जब्त होंगी। 

PunjabKesari Astrological effect of planets


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News