असम आने वाले सभी यात्रियों के लिए अब 7 दिनों का होम क्वारंटीन जरूरी

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 12:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए असम सरकार ने अहम फैसला लिया है। अब असम आने वाले सभी यात्रियों को सात दिनों तक होम क्वारंटीन की प्रक्रिया से गुजरना होगा, यानी उन्हें 7 दिनों तक घर में ही रहना पड़ेगा। स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा का कहना है कि असम की यात्रा करने वाले सभी लोगों के लिए कोरोना की जांच करवाने के अलावा होम क्वारंटीन होना भी अनिवार्य कर दिया गया है। सिर्फ सरकारी अधिकारियों और चिकित्सा कारणों से यात्रा करने वालों को ही इसमें छूट मिलेगी।

आपको बता दें कि इससे पहले असम सरकार ने हवाई, ट्रेन या सड़क मार्ग से राज्य में आने वाले सभी यात्रियों के लिए कोविड-19 जांच अनिवार्य कर दी थी। हेमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को कहा था कि राज्य सरकार एक मई से 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों का मुफ्त में टीकाकरण कराएगी। उन्होंने कहा कि पिछले साल कोविड-19 से निपटने के लिए मिली दान राशि का इस्तेमाल इस उद्देश्य के लिए ही किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News