असम बोर्ड ने जारी किया 10वीं परीक्षा का परिणाम, 56.49 फीसदी छात्र हुए सफल, देखें टॉपर्स की लिस्ट

punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2022 - 04:23 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीईएसए) ने मंगलवार को कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किये जिसमें 4,05,582 उम्मीदवारों में से 56.49 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले लड़कों का प्रतिशत 58.80 रहा जबकि 54.49 लड़कियों ने दसवीं की परीक्षा पास की। परीक्षा में कुल 2,29,131 प्रत्याशी सफल हुए। सभी छात्र अपना रिजल्ट results.sebaonline.org या resultsassam.nic.in, पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। 

धेमाजी जिले में सर्वाधिक 85.46 प्रतिशत छात्र सफल हुए जबकि चिरांग जिले में सबसे कम 34.27 प्रतिशत छात्र ही परीक्षा उत्तीर्ण कर सके। वर्ष 2021 में 93.10 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे। गत वर्ष महामारी के कारण परीक्षा आयोजित नहीं हुई थी और पिछले प्रदर्शन के आधार पर विशेष फार्मूले से मूल्यांकन किया गया था।

जानें किसने किया टॉप

  1. पहला स्थान – रक्तोत्पल सैकिया, 597 अंक
  2. दूसरा स्थान – भूयाषी मेधी, 596 अंक
  3. तीसरा स्थान - मृदुपवन कालिता, लबीब मुजीब और पार्थ प्रतिम दास – तीनों के 595 अंक
  4. चौथा स्थान – स्वप्नराज कालिता, स्नेहा सैकिया, समद्रिता सरमाह और आनेशा बोरा – सभी के 594 अंक
  5. पांचवां स्थान – जुबेर हुसैन, प्रांजित बर्दालाल, शानाज अंजुम यास्मीन और ईकीत अबोत दत्ता – सभी के 593 अंक


असम उच्च मदरसा परीक्षा में 54.73 प्रतिशत छात्र सफल हुए। कुल 10,454 छात्रों में से 5,721 ने परीक्षा उत्तीर्ण की। सोनितपुर के अल कौसर मॉडल अकादमी के मुफस्सिर अल हसा ने 600 में से सर्वाधिक 556 अंक प्राप्त किये।

Assam HSLC Result 2022: ऐसे करें चेक परिणाम

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.sebaonline.org पर जाएं। 
  • होमपेज पर Matric result के लिंक पर क्लिक करें। 
  • नया पेज खुल जाएगा, जहां रोल नंबर व अन्य डिटेल दर्ज कर सबमिट करें।
  • आपको स्क्रीन पर परिणाम नजर आएगा।
  • छात्र इस पीडीएफ फॉर्मेट को डाउनलोड कर संभाल कर रख सकते हैं। 


डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक करें परिणाम

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News