अश्वनी गुप्ता मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट, ज्ञानचंद गुप्ता ने किया शुभारंभ

punjabkesari.in Friday, Apr 02, 2021 - 09:29 PM (IST)

15वां अश्विनी गुप्ता मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में आयोजित किया गया। पंचकूला डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन और अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से ताऊ देवीलाल स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई।  टूर्नामेंट में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।  ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि इस टूर्नामेंट में करीब 125 खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट अश्वनी गुप्ता की याद में पिछले 15 सालों से करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अश्वनी गुप्ता खुद नेशनल लेवल के बैडमिंटन खिलाड़ी थे जिनकी मौत एक सड़क हादसे में हुई थी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के टूर्नामेंट करवाने का मकसद है कि युवा नशे से दूर रहे और युवा खेलों में समय दें ताकि युवाओं में अनुशासन और खेल की भावना बने।

अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से हर साल ब्लड डोनेशन कैंप, बैडमिंटन टूर्नामेंट, कबड्डी टूर्नामेंट करवाया जाता है और इसके साथ ही हर साल अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से जिला के बेस्ट खिलाड़ियों को नगद राशि देकर सम्मानित किया जाता है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News