असदुद्दीन ओवैसी ने किया बाबू सिंह कुशवाहा और भारत मुक्त मोर्चा के साथ गठबंधन, निकाला 2 CM का फॉर्मूला

punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 03:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बाबू सिंह कुशवाहा और भारत मुक्ति मोर्चा के साथ गठबंधन कर लिया है। ओवैसी का कहना है कि अगर उनका गठबंधन सत्ता में आता है तो 2 मुख्यमंत्री होंगे। इनमें से एक OBC समुदाय से होगा और दूसरा दलित समुदाय से होगा। इसके अलावा 3 उप मुख्यमंत्री होने की भी बात कही गई है।

आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM इससे पहले यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर चुकी है जिसमें 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। इस लिस्ट में गाजियाबाद, हापुड, मेरठ, सहारनपुर और बरेली के उम्मीदवार हैं।

ओवैसी की पार्टी ने फुरकान चौधरी को गढ़ मुक्तेश्वर(हापुड़), डा. महताब को लोनी (गाजियाबाद), रफत खान को सिवाल खास (मेरठ), हाजी आरिफ को धौलोना (हापुड़), जीशान आलम को सरधाना (मेरठ), तस्लीम अहम को किठोर (मेरठ), मरगूब हसन को सहारनपुर देहात (सहारनपुर), अमजद अली को बेहट (सहारनपुर), शाहीन रजा खान को बरेली (बरेली) विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News