उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा- धारणाओं की बेड़ियों में खो रहा बचपन

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 04:36 PM (IST)

नई दिल्ली-  दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग  द्वारा बच्चों के जीवन पर चिल्ड्रेन फर्स्ट-जर्नल की शुरुआत के अवसर पर लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों का बचपन धारणाओं की बेड़ियों में खो रहा है और इन्हें तोड़ने की जरूरत है।

 
सिसोदिया ने समारोह में कहा कि हम प्यार, देखभाल और स्नेह के नाम पर अपनी धारणाओं, अपने विचारों और परंपराओं को बच्चों पर थोपते हैं। इन्हीं धारणाओं के पिंजरों में बचपन खोता जा रहा है और हमें इनकी सलाखों को तोड़ने की जरूरत है।
 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने वाले उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति रविंदर भट्ट ने रेखांकित किया कि प्राथमिक तौर पर देखभाल करने वाले अपनों को गंवाने वाले बच्चों के समक्ष आने वाले मुद्दों की ओर पत्रिका ने ध्यान खींचा है।
 

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधी मदन बी लोकुर इस पत्रिका के सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष हैं । उन्होंने कार्यक्रम में पत्रिका के भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News