अनुच्छेद 370 समाप्त किया जाना अस्वीकार्य, इसके खिलाफ लड़ेंगे: पीडीपी

punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 10:13 PM (IST)

श्रीनगरः पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले साल पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर के लोगों को ‘‘अवैध और असंवैधानिक'' तरीके से शक्तिहीन किया गया था जब केंद्र ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त कर दिए थे। पीडीपी ने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि यह बदलाव अस्वीकार्य है और इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ी जाएगी। 

यह घोषणा पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की अध्यक्षता में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक के बाद की गई। यह महबूबा मुफ्ती की 14 महीने बाद रिहायी के बाद होने वाली पार्टी की ऐसी पहली बैठक थी। पीडीपी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘पार्टी अध्यक्ष ने जम्मू कश्मीर में वर्तमान स्थिति पर चर्चा एवं विचार विमर्श करने के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व वाली एक बैठक की अध्यक्षता की।'' प्रवक्ता ने कहा, ‘‘नेतृत्व ने पार्टी अध्यक्ष द्वारा पांच अगस्त के मुद्दों पर अपनाए गए रुख के साथ ही इन घटनाओं पर एकजुट प्रतिक्रिया के लिए उनकी प्रतिबद्धता का भी सर्वसम्मति से समर्थन किया।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News