जल्द ही शुरू होगी वैष्णो देवी यात्रा, सुरक्षा तैयारियां जोरों पर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 04:06 PM (IST)

 जम्मू : श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने जम्मू कश्मीर की त्रिकुटा पहाड़ी पर माता वैष्णोदेवी मंदिर में तीर्थाटन बहाल होने पर पालन की जाने वाली मानक संचालन प्रक्रिया के संदर्भ में पूर्वाभ्यास शुरू किया है। रियासी जिले के इस धमर्थस्थल का तीर्थाटन कोरोना वायरस महामारी के आलोक में 17 मार्च को बंद कर दिया गया था। अब इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद ही बहाल किया जाएगा। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, च्च्गुफा धर्मस्थल और उसके मार्ग में दिशानिर्देश की प्रक्रिया के तौर पर मानक संचालन प्रक्रिया के संदर्भ में पूर्वाभ्यास शुरू हो गया है। गृह मंत्रालय से निर्देश जारी होने के बाद ही तीर्थाटन शुरू होगा। ''

PunjabKesari

अधिकारियों ने बताया कि लोगों के बीच एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने के लिए निशान डाले जा रहे हैं, घोड़ों और उनके मालिकों का मेडिकल चेकअप किया जा रहा है तथा मार्ग एवं गुफा में अपनाये जाने वाले सुरक्षा उपाय किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड श्रद्धालुओं के ऑनलाइन पंजीकरण पर विचार कर रहा है तथा श्रद्धालुओं पर समयबद्ध तरीके से नजर रखने के लिए जीपीएस आधारित व्यवस्था पर गौर किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे एक दूसरे से दूरी बनाने के नियम का पालन करें। उनके अनुसार विभिन्न स्थानों पर दरवाजों में फिट थर्मल स्कैनर लगाये जा रहे हैं तथा एक दूसरे से दूरी बनाये रखने के लिए मुफ्त वाली डॉर्मेट्री में बिस्तर अस्थायी रूप से घटाये जा रहे हैं एवं सशुल्क ठहराव केंद्रों में बस परिवार वालों को ठहरने दिया जाएगा ताकि संक्रमण नहीं फैले। जम्मू के बहुफोर्ट में माता काली मंदिर में भी ऐसा ही पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्तरां, अन्य आतिथ्य सेवा केंद्रों एवं धमर्थस्थलों को आठ जून से खोलने की अनुमति दी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News