आरोग्य सेतु ऐप ने तोड़े रिकॉर्ड- 45 दिनों में 13 करोड़ भारतीयों ने किया डाउनलोड

punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2020 - 12:10 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आरोग्य सेतु भारतीय के लिए काफी मददगार साबित हुआ है। आरोग्य सेतु ऐप 2 अप्रैल को लॉन्च हुआ है। लांचिंग के बाद से महज 45 दिन में 13 करोड़ भारतीयों का सुरक्षा कवच बन गया है। इस एप को ज्यादातरर भारतीयों ने अपने फोन पर डाउनलोड किया है। दरअसल यह ऐप बताता है कि आपके आसपास कोई कोरोना संक्रमित तो नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय भी कोरोना संक्रमण की निगरानी करता है। इससे कोरोना मरीजों की जानकारी सरकार को जल्द मिल जाती है।14 अप्रैल को पीएम मोदी ने लोगों से इसे डाउनलोड करने की अपील की थी। इसके बाद महज पांच से 10 दिन में ही इसने पांच करोड़ लोगों तक अपनी पहुंच बना ली थी।

 

ऐसे काम करता है अरोग्य सेतु
आरोग्य सेतु एप ब्लूटूथ और स्थान डेटा का उपयोग करते हुए कोरोना संक्रमित के बारे में बताता है। यह उपयोगकर्ता को 500 मीटर से लेकर 10 किलोमीटर के दायरे तक कोरोना संक्रमण और डेटाबैंक की मदद से कोरोना संक्रमित व्यक्ति की सूचना देता है। इतना ही नहीं आप संक्रमण के कितने संवेदनशील दायरे में हैं और आपको उपाय भी सुझाता है। इसमें किसी भी उपयोगकर्ता का नाम, पता और नंबर सार्वजनिक नहीं किया जाता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News