सेना ने पूर्व सैनिकों को लिखी चिट्ठी, कहा-किसान आंदोलन में वर्दी या पिन मेडल में न जाएं

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 12:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार के तीनों नए कृषि कानून के खिलाफ हजारों की संख्या में किसान पिछले 56 दिनों से दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं। वहीं किसानों के समर्थन में पंजाबी कलाकारों के अलावा कई पूर्व सैनिक भी धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं। किसान धरनास्थल पर पहुंचने वाले पूर्व सैनिकों को सेना ने चिट्ठी लिखी है। सेना ने पूर्व सैनिकों से कहा कि किसान आंदोलन में वर्दी या पिन मेडल लगाकर न जाएं।

 

बता दें कि पिछले दिनों कई पूर्व सैनिक किसान आंदोलन में शामिल हुए थे। इतना ही नहीं कई सैनिक सेना से छुट्टी लेकर भी आंदोलन में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। आंदोलन में शामिल कई सैनिकों का कहना है कि वे किसानों के बेटे हैं तो इससे दूर कैसे रह सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News