अब मार्केट में नहीं बेची जा सकेगी सेना की वर्दी, यूनिफॉर्म को पेटेंट कराने की तैयारी में आर्मी

punjabkesari.in Thursday, Jul 14, 2022 - 02:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सेना ने युद्ध के लिए नयी वर्दी के दुरुपयोग पर रोक लगाने के लिए कई कदम उठाए हैं। इस मामले से जुड़े लोगों ने बुधवार को इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन कदमों में नयी वर्दी की अनधिकृत बिक्री पर रोक लगाने और डिजाइन का पेटेंट हासिल करने के उपाय शामिल हैं।

गौरतलब है कि 15 जनवरी को सेना दिवस के मौके पर नयी वर्दी का लोकार्पण किया गया। लोगों ने बताया कि सेना के मौजूदा कर्मियों द्वारा अनाधिकृत विक्रेताओं से नयी वर्दी खरीदने पर पाबंदी लगाते हुए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पेटेंट की प्रक्रिया पूरी होने पर बिना अनुमति के नयी युद्ध वर्दी बेचने वाले विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सुरक्षा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली कैंट के दुकानदारों को इस संबंध में दिल्ली पुलिस और सेना के अधिकारियों की मदद से जानकारी दी गई और उनसे इसका (युद्ध वर्दी) का कपड़ा बेचने से बचने को कहा गया।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News