जम्मू-कश्मीर में देवदूत बनकर आई सेना, 100 से अधिक लोगों की बचाई जान

punjabkesari.in Saturday, May 14, 2022 - 08:52 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सेना ने शनिवार को कहा कि एक पुल के बह जाने के कारण दूरदराज के एक गांव में फंसे 100 से अधिक लोगों को बचा लिया गया है जबकि नदी के पार नियमित आवाजाही के लिए नया पुल बनाने का काम जारी है। रक्षा प्रवक्ता ने यहां एक बयान में कहा कि बृहस्पतिवार शाम अचानक पानी के बहाव में तेज वृद्धि के कारण मचैल क्षेत्र के चिसोटी गांव में नदी पर बना लकड़ी का पुल बह गया, जिससे 100 से अधिक लोग फंस गए। उन्होंने कहा कि नागरिक प्रशासन द्वारा संपर्क किए जाने पर सेना ने तेजी से कदम उठाया।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘रात में पुल की तैयारी के लिए आवश्यक सामान और सहायता प्रदान की गई थी। सुबह में कमांडिंग ऑफिसर अपनी टीम के साथ चिसोटी पहुंचे और नागरिक प्रशासन के इंजीनियर के साथ स्थिति का जायजा लिया।'' प्रवक्ता ने कहा कि क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद सेना ने गिरे हुए पेड़ों और लकड़ी के तख्तों का इस्तेमाल करके एक अस्थायी पुल बनाया और रस्सियों के जरिए इसे बांध दिया। उन्होंने कहा, ‘‘नियमित आवाजाही के लिए एक स्थायी पुल के निर्माण का काम पूरी गति से चल रहा है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News