सेना के उत्तरी कमान के कमांडर ने जेएकेएलआई केंद्र का दौरा किया, पूर्व सैनिकों से बातचीत की

punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2022 - 10:25 PM (IST)

श्रीनगर : सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने यहां जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री (जेएकेएलआई) रेजिमेंटल सेंटर का दौरा किया और क्षेत्र के पूर्व सैनिकों के साथ बातचीत की । एक रक्षा प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी ।

 

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में 100  पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया ।

 

श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल एमरॉन मुसावी ने बताया, "उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी तथा चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डी पी पांडेय ने रविवार को जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर का दौरा किया और क्षेत्र के पूर्व सैनिकों से बातचीत की ।"

 

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि कश्मीर पुलिस के असैन्य अधिकारियों और संभागीय आयुक्त के कार्यालय के प्रतिनिधि भी पूर्व सैनिकों के प्रशासनिक पहलुओं और शिकायतों को दूर करने के लिए इस दौरान मौजूद थे।

 

लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने राष्ट्र के लिए निरंतर समर्थन और निस्वार्थ सेवा के लिए पूर्व सैनिकों की सराहना की।

कर्नल मुसावी ने बताया कि सैन्य कमांडर ने रमजान की बधाई दी और पूर्व सैनिकों को निरंतर समर्थन देने का आश्वासन दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News