वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में फंसे 286 यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया

punjabkesari.in Tuesday, Jan 12, 2021 - 08:00 PM (IST)

श्रीनगर: भारतीय वायुसेना ने केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में फंसे 286 यात्रियों को मंगलवार को उनके गंतव्य तक पहुंचाया। एक अधिकारी ने बताया,"लद्दाख के कुल 286 यात्री फंसे हुए थे। उन सभी को मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने सी-130 और एएन-32 विमानों की मदद से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पहुंचाया।" उन्होंने बताया कि 21 यात्रियों को लेह से श्रीनगर लाया गया, 35 को श्रीनगर से करगिल, 19 को करगिल से श्रीनगर, 21 को जम्मू से करगिल, 70 को करगिल से जम्मू और 120 लोगों को लेह से जम्मू से जाया गया।

 

करगिल कुरियर सेवा के मुख्य समन्वयक आमिर अली ने बताया कि श्रीनगर-करगिल सड़क मार्ग बंद होने के कारण एएन-32 करगिल कुरियर सेवा सप्ताह में तीन बार करगिल से जम्मू, दो बार करगिल से श्रीनगर जाती है। उन्होंने बताया कि हाल ही में मौसम खराब होने के कारण सेवा रद्द करनी पड़ी थी और लद्दाख प्रशासन ने रक्षा मंत्रालय से सी-17, सी-130 और एएन-32 विमानों का उपयोग कर मदद का अनुरोध किया था।

अली ने बताया कि एएन-32 करगिल कुरियर सेवा की बुधवार को करगिल से श्रीनगर और करगिल से जम्मू उड़ान भरने की योजना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News