बारामूला में सेना ने लगाया कोविड 19 जागरूकता शिविर

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 10:10 PM (IST)


श्रीनगर: भारतीय सेना ने कश्मीर के लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने के लिए बारामूला में एक जागरूकता शिविर लगाया। उन्होंने लोगों को कोविड 19 के लक्ष्णों और उससे बचाव के तरीके के बारे में जागरूक किया। प्रोग्राम के दौरान सेना के डाक्टरों और पैरा मैडिकल स्टाफ ने लोगों को कोविड के आम लक्ष्णों के बारे में बताया।


डा सिमरत राजदीप सिंह ने लोगों से कोविड 19 के टीेके बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि टीके से कोविड की खतरनाक इन्फैक्शन से बचा जा सकता है।


स्थानीय नागरिक गुलाम मोहम्मद कंडी गांव के निवासी ने आर्मी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आगे भी ऐेसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान 19 गांव के लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। वहीं प्रोग्राम में एसओपी का पालन भी किया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News