जम्मू कश्मीर के कोरोना योद्धाओं को सेना ने किया सम्मानित, 1 लाख लोगों का कराया कोविड-19 टेस्ट

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 11:45 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने जम्मू कश्मीर में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। सेना के अनुसार अस्पताल में अब तक कोरोनोवायरस के लिए एक लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। 

 

भारतीय सेना के अस्पताल ने जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों के निवासियों के लिए 35,000 परीक्षण सहित एक लाख COVID-19 परीक्षण आयोजित करने की उपलब्धि हासिल की है। बता दें कि जम्मू और कश्मीर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 351 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 106899 हो गई है। 

 

इस दौरान जम्मू और कश्मीर से कुल 12 लोगों की मौतें हुई हैं जिसमें से जम्मू से सात की वहीं कश्मीर से पांच की मौत हुई है। यहां 608 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं जिसमें 214 मरीज जम्मू से वहीं 394 मरीज कश्मीर से रोगमुक्त हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार 23 नवंबर तक 28,31,855 कोरोना जांच हो चुकी है जिसमें 27,24,956 जांच नेगेटिव आई है। अबतक 7,67,082 मरीजों को निगरानी में रखा गया है जिसमें 19,512 मरीज होम क्वारेंटीन में हैं जिसमें 5431 आइसोलेशन में हैं वहीं 45,989 मरीजों को घरेलू निगरानी में रखा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News