लद्दाख की पहली यात्रा पर लेह पहुंचे सेना की उत्तरी कमान के कमांडर

punjabkesari.in Saturday, Feb 19, 2022 - 09:56 PM (IST)

लेहः सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के चार दिवसीय दौरे पर लेह पहुंचे। एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने इस महीने की शुरुआत में उधमपुर स्थित कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) का पदभार संभाला था। 

अधिकारी ने कहा कि वह लेह में वायु सेना स्टेशन पहुंचे और जनरल ऑफिसर कमांडिंग, फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स, लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता सहित सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने एक फरवरी को उत्तरी कमान के जीओसी-इन-सी के रूप में पदभार संभाला था। 

उन्होंने 14 से 16 फरवरी तक तीन दिवसीय दौरे के दौरान कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी। प्रवक्ता ने कहा कि सैन्य कमांडर पूरे लद्दाख सेक्टर में अग्रिम क्षेत्रों का दौरा करेंगे और अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News