ड्रोन हमले पर सेना प्रमुख बोले- जवानों को पैदा होते खतरे को लेकर किया अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, Jul 01, 2021 - 03:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने वीरवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौता होने के बाद नियंत्रण रेखा पर कोई घुसपैठ नहीं हुई है। उन्होंने जम्मू वायु सेना स्टेशन पर किए गए ड्रोन हमले को लेकर कहा कि सभी जवानों को इस पैदा होते खतरे से अवगत कराया गया है

WHO की चेतावनी-   कुछ दिनों में दुनिया का सबसे खतरनाक वैरिएंट साबित होगा डेल्टा

 सेना प्रमुख ने कहा कि घुसपैठ न होने से कश्मीर में आतंकवादियों की संख्या कम है । हालांकि  ऐसे तत्व हमेशा रहेंगे जो शांति एवं विकास की प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश करेंगे, हमें इसका ध्यान रखना है। नरवणे ने कहा कि हमारा जम्मू कश्मीर में आतंकवाद रोधी और घुसपैठ रोधी मजबूत तंत्र है, शांति, सामंजस्य सुनिश्चित करने का हमारा अभियान जारी रहेगा। 

NIA अदालत ने अखिल गोगोई को  सभी आरोपों से किया बरी, आज हो सकते हैं जेल से रिहा

ड्रोन हमले का जिक्र करते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि ड्रोन के आसानी से उपलब्ध होने से निश्चित तौर पर जटिलता और चुनौतियां बढ़ी हैं।  हम उस खतरे से निपटने के लिए क्षमताएं विकसित कर रहे हैं, चाहे ये खतरे देश प्रायोजित हो या खुद देशों ने पैदा किए हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News