सेना प्रमुख बोले: लद्दाख गतिरोध पर चीन के साथ वार्ता जारी, हर स्थिति से लड़ने को हमारे जवान तैयार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 03:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत और चीन के बीच बुधवार को चल रही 14वें दौर की सैन्य वार्ता के बीच भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम.एम.नरवणे ने एक प्रेस क्रॉन्फ्रेंस की। प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में नरवणे ने देश में सीमा पर मौजूदा स्थिति के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि कोर कमांडर स्तर की 14वीं वार्ता चल रही है और उम्मीद है कि इसके साकारात्म परिणाम आएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि खतरा कम हो गया।

 

सेना प्रमुख ने कहा कि पिछले साल जनवरी से, हमारी उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर काफी विकास हुआ है। उत्तरी सीमाओं पर, हमने एक ही समय में बातचीत के माध्यम से उच्चतम स्तर की परिचालन तैयारियों को बनाए रखना जारी रखा है। आर्मी चीफ ने कहा कि नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ के प्रयास बार-बार किए जा रहे हैं लेकिन हमारी सेना हर मंसूबे का जवाब देने को तैयार है। सेना प्रमुख ने कहा कि 4 दिसंबर को नागालैंड के ओटिंग में हुई खेदजनक घटना की भी गहनता से जांच चल रहि है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News