चीन के साथ तनाव के बीच लेह पहुंचे आर्मी चीफ नरवणे, LAC पर सेना की तैयारियों का लिया जायजा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 23, 2020 - 02:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में जारी तनाव के बीच भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे बुधवार को 'फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स' की एक दिवसीय यात्रा पर लेह पहुंचे। इस दौरान  नरवणे ने 'फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स' के रेचिन ला समेत अग्रिम मोर्चों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने जवानों का हौसला भी बढ़ाया। सेना प्रमुख ने ग्राउंड जीरो में जाकर मौजूदा हालातों और सेना की तैयारियों की समीक्षा की। लेह स्थित सेना 14वीं कोर में  सैन्य अधिकारियों ने सेना प्रमुख को LAC पर मौजूदा हालात की जानकारी दी। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि सेना प्रमुख ने ग्राउंड जीरो में सेना की तैयारियों के लिए जवानों की तारीफ भी की।

PunjabKesari

सेना प्रमुख का लेह दौरा का ऐसे समय में हुआ है जब LAC तनाव पर हाल ही में WMCC की बैठक हुई। दोनों पक्षों के राजनयिकों के बीच वर्चुअल बैठक हुई थी और इस दौरान दोनों पक्षों ने मॉस्को में भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच बने पांच सूत्रीय एजेंडे पर चर्चा की। साथ ही जल्द ही नौवें दौर की सैन्य वार्ता करने पर सहमति भी जताई। बता दें कि LAC पर पिछले काफी लंबे समय चीन के साथ विवाद चल रहा है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News