नागालैंड: दीमापुर में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे आर्मी चीफ नरवणे, सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा

punjabkesari.in Friday, May 21, 2021 - 08:39 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे दो दिवसीय यात्रा पर नागालैंड के दीमापुर पहुंचे हैं। सेना प्रमुख अरुणाचल प्रदेश की उत्तरी सीमाओं पर ऑपरेशनल तैयारी और उत्तर पूर्व के भीतरी इलाकों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के नागालैंड आए हैं। जनरल एमएम नरवणे के दीमापुर में कोर मुख्यालय पहुंचने पर लेफ्टिनेंट जनरल जॉनसन मैथ्यू, जनरल ऑफिसर कमांडिंग स्पीयर कॉर्प्स और डिवीजन कमांडरों ने वहां की मौजूदा स्थिति और उत्तरी सीमाओं पर ऑपरेशनल तैयारियों के बारे में जानकारी दी।

PunjabKesari

सेना प्रमुख ने राज्य में सख्त निगरानी और वहां की सुरक्षा व्यवस्था देखकर सभी रैंक के अधिकारियों की सराहना की और कहा कि भविष्य में भी यह सतर्कता बनाए रखें व वहां की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखें। सेना प्रमुख के आज दिल्ली वापिस लौटने का कार्यक्रम हैं। बता दें कि लद्दाख के नजदीक चीन की जिस हलचल पर चिंता जताई जा रही थी, उसपर अब आर्मी चीफ जनरल एम एम नरवणे ने कहा था कि चीन का अंदरूनी इलाकों में युद्धाभ्यास करना रूटीन अभ्यास है और इसको लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि पैंगोंग झील समझौते का दोनों पक्षों ने पूरा सम्मान रखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News