कल लखनऊ का दौरा करेंगे आर्मी प्रमुख नरवणे, चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर सुरक्षा स्थिति की होगी समीक्षा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2022 - 08:33 PM (IST)

नई दिल्लीः सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में चीन और पाकिस्तान के साथ लगती सीमाओं पर भारत की सैन्य तैयारियों के साथ-साथ वर्तमान में जारी भू-राजनीतिक उथल-पुथल के राष्ट्रीय सुरक्षा पर संभावित प्रभावों की व्यापक समीक्षा करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लखनऊ में सेना की केंद्रीय कमान के मुख्यालय में होने वाली बैठक में तीनों सेनाओं के वरिष्ठ कमांडर शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में संघर्ष के कारण भारत के साथ-साथ क्षेत्र के लिए उनके संभावित दीर्घकालिक प्रभावों और अफगानिस्तान की स्थिति के संदर्भ में चर्चा किए जाने की उम्मीद है।

सूत्रों ने कहा कि चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर संवेदनशील स्थानों पर सर्दियों से गर्मियों के मौसम में सैनिकों की तैनाती को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा। एक सूत्र ने कहा, ‘‘सेना प्रमुख पश्चिमी और उत्तरी सीमाओं पर तैनात भारतीय सेना की तैनाती की समीक्षा करने वाले हैं।'' सूत्रों ने कहा कि उभरते खतरों और चुनौतियों का जवाब देने के लिए सैनिकों और उपकरणों की परिचालन तैयारियों की भी समीक्षा की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News