अयोध्या मामले पर दिल्ली में मध्यस्थता कमेटी की बैठक, शिया और हिंदू महासभा ने बनाई दूरी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 12:57 PM (IST)

नई दिल्लीः अयोध्या राम मंदिर मामले पर बुधवार को मध्यस्थता कमेटी के सदस्यों ने दिल्ली में बैठक की। बैठक में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर भी मौजूद रहे। वहीं शिया बक्फ बोर्ड और हिंदू महासभा ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया। हिंदू महासभा ने कहा कि हमें किसी भी तरह की मध्यस्थता नहीं चाहिए। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर पर 17 अक्तूबर तक बहलस पूरी करने को कहा है।

 

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने पहले 18 अक्तूबर तक बहस पूरी करने का समय दिया ता लेकिन फिर इसे एक दिन घटाकर 17 अक्तूबर कर दिया। सीजेआई ने कहा था कि जितनी जल्दी हो सके सुनवाई पूरी होनी चाहिए ताकि फैसला भी जल्द ही दिया सके। बता दें कि सीजेआई गोगोई 17 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं और उससे पहले वे राम मंदिर पर फैसला सुनाना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News