विदेश मंत्रालय में नीति सलाहकार के रूप में अशोक मलिक की नियुक्त

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 10:14 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रपति के पूर्व प्रेस सचिव अशोक मलिक को अतिरिक्त सचिव के पद के साथ विदेश मंत्रालय में नीति सलाहकार नियुक्त किया गया है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने मंगलवार को एक आदेश में यह जानकारी दी। आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मलिक की अनुबंध के आधार पर विदेश मंत्रालय में नीति सलाहकार के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी।
PunjabKesari
इसमें कहा गया है कि उनका वेतन और भत्ते भारत सरकार में एक अतिरिक्त सचिव रैंक के अधिकारी के रूप में ‘‘पद्भार ग्रहण करने की तिथि से तत्काल प्रभाव के साथ दो वर्ष के लिए या अगले आदेशों तक होंगे।'' मलिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दो वर्ष तक प्रेस सचिव रह चुके हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News